Kathali Ganga River: उमरिया (Umaria) से 24 किलोमीटर दूर बसा चंदिया नगर कई ऐतिहासिक धरोहरों अपने सीने में समेटे हुए है. विंध्य और मैकल पर्वत श्रृंखला के तलहटी में बसा चंदिया नगर, गोंडवाना राज्य के साथ-साथ बघेल राजवंशों की कहानियों को भी समेटा हुआ है. यहां से निकलने वाली प्राकृतिक गंधक युक्त, कथली नदी की ख्याति दूर दूर तक है.