मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नाले के दूषित पानी की समस्या ने स्थानीय निवासियों को परेशान कर दिया है। नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.