Karregutta 31 Naxal Encounter: '26 साथी मारे गए'... नक्सलियों ने पहली बार माना, लेटर लिख और क्या बोले?

Anti Naxal Operation: कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके बाद अब नक्सलियों ने सरकार से शांतिवार्ता की अपील की है. उनके प्रवक्ता ने 5वीं बार पत्र लिखकर वार्ता के लिए अनुरोध किया है. 

संबंधित वीडियो