Karnataka Elephant Attack: पहले दौड़ाया, फिर बीच सड़क पर कुचला, हाथी के हमले का Video Viral | MPCG

  • 11:23
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

 

कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में रविवार 10 अगस्त की शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें फोटो खिंचवाने की चाहत में एक यात्री पर जंगली हाथी ने हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुके में केक्कनहल्ली रोड पर हुई, जो बांदीपुर-वायनाडु राष्ट्रीय हाईवे का हिस्सा है. इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संबंधित वीडियो