कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में रविवार 10 अगस्त की शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें फोटो खिंचवाने की चाहत में एक यात्री पर जंगली हाथी ने हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुके में केक्कनहल्ली रोड पर हुई, जो बांदीपुर-वायनाडु राष्ट्रीय हाईवे का हिस्सा है. इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.