Kargil Vijay Diwas 2024: करगिल में जांबाज भारतीय सैनिकों के सामने ऐसे पस्त हुई पाक सेना

  • 4:13
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2024

Kargil Vijay Diwas 2024: कल कारगिल विजय के 25 साल पूरे हो रहे हैं. कल मुख्य समारोह मनाया जा रहा है... जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरक़त करेंगे. और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे इस समारोह में कारगिल शहीदों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल होने वाले हैं. यहां कारगिल विजय की रजत जयंती समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और कारगिल में टाइगर हिल (Tiger Hill) के लेमोचिन प्वाइंट पर पहुंच चुकी है NDTV की टीम और हमारे डिफ़ेंस एडिटर राजीव रंजन सीधे जुड़ रहे हैं टाइगर हिल के लेमोचिन प्वाइंट से जहां उन्होंने बात की आर्मी एयर डिफेन्स के सूबेदार मेजर बी पी सिंह ( रिटायर्ड) से.

संबंधित वीडियो