विड़िन्यन पोर्ट, मदरशिप सैन फर्नांडो के स्वागत में बोले करण अदाणी, 'आज ऐतिहासिक दिन है'

  • 6:40
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2024

 

First Mothership Arrives at Vizhinjam Port: विड़िन्यम बंदरगाह पर 'सैन फर्नांडो' जहाज का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया. आपको बता दें कि 'सैन फर्नांडो' जहाज का यह आधिकारिक स्वागत कार्यक्रम था. इस मौके पर अदाणी पोर्ट और SEZ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी समेत केरल के मुख्यमंत्री पेनाराई विजयन और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. इस मौके पर अदाणी पोर्ट और SEZ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज 33 साल का सपना पूरा हुआ है.

संबंधित वीडियो