Kalpavriksha in Anuppur: इस 'कल्पवृक्ष' में ऐसा क्या खास जो दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं लोग | MP

  • 4:29
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2025

 

अनूपपुर जिले के कोइलरी पंचायत के शिवनी संगम गांव में स्थित 'कल्प वृक्ष' प्रकृति और आस्था का अनूठा संगम है. अमरकंटक से लगभग 40 किलोमीटर दूर यह पवित्र वृक्ष नर्मदा तट पर स्थित है. यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके दर्शन और अपनी मनोकामनाओं को लेकर लोग देश-विदेश से आते हैं.

संबंधित वीडियो