Juna Akhada Mahant Death Case: महंत खड़ेश्वरी के मौत का मामला पकड़ रहा तूल, CBI जांच की मांग

  • 2:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2024

Sant Samaj Protest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Annuppur) जिले में बीते दिनों अमरकंटक छेत्र में शिवदाबा गढ़ीदादार आश्रम के जूना अखाड़े के संत महंत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की अज्ञात व्यक्तियों ने इसी साल 7 अगस्त को हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना थाना राजेंद्रग्राम को तीन दिन बाद हुई थी. तब से लेकर अभी तक अनूपपुर पुलिस (Police) संत के हत्यारों को ढूंढने में सफल नहीं रही है. जिसको लेकर संत समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान से मुलाकात कर संत की निर्मम हत्या को लेकर जल्द से जल्द हत्यारों को सामने लाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन, घटना के 50 दिनों से ऊपर बीत जाने के बाद भी हत्यारों का पुलिस पता नहीं लगा पाई. संत समाज ने मामले को लेकर अब CBI या CID से जांच की मांग की है.'

संबंधित वीडियो