Journalist Mukesh Murder Case : बस्तर के IG से सुनिए पत्रकार मुकेश हत्याकांड की पूरी कहानी

  • 7:59
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

Action On Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ बीजापुर/ बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड का मामला पूरे देश में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्रकार संगठनों और लोगों में गुस्सा है. आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, अब इस मामले पर हत्याकांड के सरगना आरोपी सुरेश चंद्राकर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है.आरोपी के बैंक खाते सीज किए गए. वहीं, चार खातों को होल्ड कर दिया गया है.साथ ही आईपीएस के नेतृत्व में SIT बनाई गई है. #MukeshChandrakar #JournalistMurderCase #Bijapur #Bastar #Chhattisgarh #SureshChandrakar #SITInvestigation #JusticeForJournalists #PressFreedom #BankAccountsSeized

संबंधित वीडियो