Journalist Mukesh Chandrakar Murder: हत्या पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, निकाला Candel March |CG News

  • 3:40
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

 

Bijapur Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के विरोध (Protest) में स्थानीय नागरिकों और पत्रकार संगठनों (Journalist Organizations) ने 4 जनवरी को बीजापुर बंद और अस्पताल चौक पर दो घंटे के सांकेतिक चक्का जाम का आह्वान किया है. आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से लापता पत्रकार मुकेश का शव बरामद किया था. बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे. इस संबंध में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस परिसर से पत्रकार का शव बरामद किया गया है वह परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है. परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर है.

संबंधित वीडियो