Journalist Brijesh Dixit पर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला, अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग | MP

  • 3:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक पत्रकार पर हमला हुआ है. घर में घुसकर सटोरियों ने उन पर प्राणघातक हमला किया है. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस पूरी घटना को लेकर मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आमगांव इलाके में स्थित पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के घर में शनिवार की देर रात को कुछ लोग जबरन घुस गए और उन पर तलवारों से हमला किया. इस घटना में पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित वीडियो