Jhelum Express Bomb Threat: ट्रेन में बम की सूचना निकली अफवाह, पुलिस ने मामले में की बड़ी कार्रवाई!

झेलम एक्सप्रेस ट्रेन (Jhelum Express Train) में भी बम मिलने की सूचना से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन पुणे से जम्मूतवी जा रही थी. भोपाल स्टेशन में इसकी सघन जांच की गई तो यह सूचना महज़ अफवाह निकली.

संबंधित वीडियो