जशपुर (Jaspur) में एक रिटायर्ड कमांडेंट (Retired Commandant), फिलिप तिर्की, से 33 लाख रुपये की ठगी हुई. उन्होंने जमीन खरीदने के लिए दो ब्रोकरों, राजू गुप्ता और अंकित ताम्रकार, को पैसे दिए. पहले तो उन्होंने 20 लाख रुपये लिए, फिर कुल 33 लाख 95 हजार रुपये ठग लिए. जब फिलिप ने पैसे लौटाने की मांग की, तो उन्होंने इंकार कर दिया.