जशपुर (Jaspur) के पंद्रह गांवों में किसानों ने अंगूर की पैदावार शुरू की है, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो रहा है. उन्होंने नासिक से अंगूर के पौधे लाकर अपनी बागों में लगाए थे. पहले, ये किसान स्ट्रॉबेरी और सेब की खेती करते थे, लेकिन अब अंगूर की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.