Jal Jeevan Mission Yojana : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है. जिले में 660 गांव हैं, जिसमें महज 98 गांव में ही जल जीवन मिशन का काम पूरा हो पाया है. बाकी बचे शेष गांव में काम अभी भी अधूरा है. पीएचई की लापरवाही का खम्याजा ग्रामीण भुगत रहे हैं. इस भीषण गर्मी में पीएचई की जो लापरवाही है वह ग्रामीणों को भारी पड़ रही है. #rajnandgaon #jaljeevanmission #chhattisgarhnews #groundreport #ndtv #watercrisis