मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ( Pandit Jawaharlal Nehru) की तस्वीर हटाकर उनकी जगह डॉ. बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) की फोटो लगा दी गई. साल 1996 से स्पीकर की सीट के पीछे जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन अब पंडित नेहरू की फोटो को हटाकर उसकी जगह डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई . इसको लेकर कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने विरोध दर्ज किया है. एनडीटीवी (NDTV) ने कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) से इस मामले में बात की. बातचीत के दौरान जयवर्धन सिंह ने नेहरू की फोटो हटाए जाने पर अफसोस जताया और कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं सीएम (CM) से बात करूंगा.