नीमच (Nimuch) जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिंगोली मार्ग पर रविवार रात को तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया. जैन मुनि विश्राम के लिए रात मे कछाला गांव के समीप हनुमान मंदिर में रुके थे. घटना करीब रात 12 बजे की है. आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी डंडों हमला किया. घटना के बाद दो बदमाशों को तो लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. वहीं हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है. घटना के बाद जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात सिंगोली शहर में हुए इस हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया. गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के हैं.