जबलपुर: जिला प्रशासन ने 90 अस्पतालों को क्यों भेजा नोटिस?

  • 3:32
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2024

जबलपुर (Jabalpur) जिला प्रशासन (District Administration) ने स्कूलों के बाद अब अस्पतालों (hospitals) को नोटिस भेजा है . दरअसल जबलपुर के 90 अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इन अस्पतालों से अग्निशमन अधिकारी और भवन अधिकारी से NOC प्राप्त कर CHMO कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए इन अस्पतालों को 30 दिन का मौका दिया गया है.

संबंधित वीडियो