जबलपुर जिले (Jabalpur District) में 15 मार्च से गेहूं की सरकारी (Government) खरीद शुरू होनी थी, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. यह देरी धान घोटाले के कारम हुई है, जिसमें 74 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Registered) की गई. इस घोटाले में कई लिप्त खरीद समितियों के प्रबंधक और उच्च सरकारी अधिकारी शामिल थे, प्रदेश सरकार द्वारा नए अधिकारियों की पदस्थापना में देरी हो रही है और गेहूं खरीदी की समितियों की घोषणा अब तक नहीं हो पाई है.