Mahakali visarjan Accident in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा में करंट फैलने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा समिति सदस्य घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा कैंट विधानसभा क्षेत्र के टेमर भीटा गांव मेंहुआ है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकली हुई थी, इसी दौरान करंट ये हादसा हो गया.