जबलपुर: तन्मय बने आयरनमैन इस घटना के बाद बदली जिंदगी

MP News: हाल ही में क्लागेनफ़र्ट (klagenfurt), ऑस्ट्रिया (Austria) में आयोजित विश्व की सबसे कठिन एक दिवसीय एंड्यूरेंस इवेंट, आयरनमैन कर्नटेन में जबलपुर (Jabalpur) के तन्मय दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समय से पहले इसे पूरा किया और आयरनमैन (Iron Man) का खिताब हासिल किया. इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें मानव शरीर की सहनशक्ति की चरम परीक्षा ली जाती है. इसमें प्रतिभागियों को 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिलिंग, और 42.2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ (Marathon Race) में शामिल होना पड़ता है.

संबंधित वीडियो