जबलपुर (Jabalpur) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार, जो प्रयागराज महाकुंभ से जबलपुर जा रही थी, एक बस से टकरा गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. कार डिवाइडर तोड़कर गलत साइड पर आ गई थी. आशंका है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संजीव चौधरी ने बताया कि प्रयागराज से लौटते समय ड्राइवर के थके होने और नींद आने की वजह से ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं.