जबलपुर (Jabalpur) के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के औरिया में बिजली बिल की वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि लोगों ने सहायक अभियंता से झूमाझटकी कर घर का गेट बंद कर ताला लगा दिया. शुक्रवार 21 मार्च को सहायक अभियंता अभिषेक चौकसे ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि विजयनगर जोन से उन्हें राजस्व वसूली का निर्देश मिला था. इसी सिलसिले में वे अपनी टीम के साथ ग्राम ओरिया पहुंचे थे.