Jabalpur News: "स्वच्छ वायु सर्वेक्षण" में देश में दूसरा स्थान मिलने पर CM ने दी बधाई | Breaking

  • 6:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2024

Jabalpur News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) का जबलपुर भारत में दूसरे नंबर का शहर है, जहां की हवा सबसे ज्यादा साफ है. केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने जबलपुर को इसकी साफ हवा के लिए सम्मानित किया है और जबलपुर(Jabalpur) को एक करोड़ रुपए का इनाम भी मिला है. अभी तक स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर(Indore) देश का पहला शहर था लेकिन स्वच्छ हवा के मामले में अब जबलपुर(Jabalpur) मध्य प्रदेश का पहला शहर बन गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव(Mohan Yadav) ने इस उपलब्धि पर अपने 'X' अकाउंट(Account) पर ट्वीट(Tweet) कर विभाग और जबलपुर(Jabalpur) की जनता को बधाई दी है

संबंधित वीडियो