Jabalpur Peas Farmers: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले के मटर उत्पादक किसान (Peas Farmers) बहुत खुश है. उनकी खुशी का कारण उनकी उपज ही बनी है. देशभर में हरे मटर के व्यापार का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले जबलपुर मंडी (Jabalpur Mandi) में इस साल किसानों और व्यापारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. पिछले साल हरे मटर का दाम मात्र ₹2 प्रति किलो था. वहीं, इस बार यह ₹45 प्रति किलो तक पहुंच गया है. इस भारी मूल्य वृद्धि ने किसानों और व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.