Dhan Chori Jabalpur: जबलपुर ( Jabalpur ) के पनागर में धान चुराने वाली गैंग का मामला सामने आया है. चोरों ने खेत में रखी सैकड़ों बोरी धान चुरा ली थी. लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर 48 घंटे के अंदर ही पूरे मामला का खुलासा कर दिया. वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.