मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक तो पहले ही सिहोरा को अलग जिला बनाने की मांग उग्र हो चुकी है, दूसरी ओर दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. शख्स के सिर में गोली मारी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. शख्स पहले तो बचकर भागा था, लेकिन दो बदमाशों ने पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.