मध्य प्रदेश के नुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर के मोहरिया इलाके में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घायल युवक को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.