MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत स्थित सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स पत्थर फैक्ट्री और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. दोनों प्रतिष्ठानों में एक साथ शुरू हुई आयकर की कार्रवाई बुधवार दोपहर तक जारी रही. #itraid #chhatarpur #madhyapradeshnews #congressmla #mppolitics #ndtvmpcg