ISRO's EOS-09 Satellite Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की EOS -09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग असफल रही है. ISRO से मिल रही जानकारी के अनुसार PSLV में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण सैटेलाइट की लॉन्चिंग असफल हुई है. ISRO अब इस बात की जांच में जुटा है कि आखिर ये खराबी किस स्तर पर आई और इसकी वजह क्या थी.