PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के 10 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया. साथ ही दिल्ली स्थित अपने आवास पर देश भर के मुद्रा लाभार्थियों को आमंत्रित कर उनसे मुलाकात की. इनमें रायपुर की युवा ईशा पटेल (23) भी शामिल रहीं, जो एक कैफे चला रही हैं. इनके अलावा कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने मुद्रा योजना से लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू किया और आज आत्मनिर्भर हो चुके हैं. योजना के दस वर्ष होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई सपने हकीकत में बदल गए हैं. मुद्रा योजना जमीनी स्तर पर गरीबों को सशक्त बनाने में सफल रही है. इसके तहत 33 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं.