Madhya Pradesh News: डाकू फूलन देवी, मलखान सिंह और घंसा बाबा को सरेंडर कराने वाले आईपीएस राजेंद्र चतुर्वेदी (Former IPS Rajendra Chaturvedi) का निधन हो गया. भारतीय पुलिस सेवा से निवृत्त आईपीएस राजेंद्र चतुर्वेदी उस समय भिंड के एसपी थी, जब पूर्व डकैत मलखान सिंह, फूलन देवी और घंसा बाबा ने आत्मसमर्पण किया था. उस दौरान आईपीएस चतुर्वेदी ने इनका समर्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. #IPSRajendraChaturvedi #PhoolanDeviSurrender #MalkhanSinghSurrender #BhindSP #FormerIPSDead #MPPoliceLegend #DacoitSurrenderStory #MadhyaPradeshNews