International Cheetah Day: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर दो चीतों, वायु और अग्नि, को जंगल में छोड़ा को गया. कूनो के मुख्य वन संरक्षक और डायरेक्टर, लायन प्रोजेक्ट, उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि यह दोनों चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं. सीएम मोहन ने X पर पोस्ट कर कहा चीतों के साथ मध्यप्रदेश में पर्यटन भी भरेगा तेज रफ्तार.