Insect Found in Food Anganwadi Shivpuri: बच्चों की सेहत से खिलवाड़ क्यों? | MPCG Prime | Latest News

  • 4:02
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2025

 

Insect Found in Food Anganwadi Shivpuri: शिवपुरी जिले में आंगनबाड़ी केंद्र हो या छात्रावास... यहां बच्चों को खाने जो परोसे जा रहे हैं उसे लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, शनिवार को शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के जगतपुरा छात्रावास में मेंढक भरी थाली परोसने का मामला सामने आया था. इसके बाद शिवपुरी जिले के ही करैरा तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र में इल्ली से भरी हुई दाल परोसी गई. वीडियो सामने आने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ लिया है.

संबंधित वीडियो