Indore Petrol Pump Death: इंदौर (Indore) में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक कैब ड्राइवर को अचानक साइलेंट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक की पहचान सौदान सिंह (44) के रूप में हुई है, जो ट्रेवल्स ड्राइवर के तौर पर काम करता था. जानकारी के अनुसार, सौदान सिंह रविवार देर शाम गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे. इस दौरान वह अचानक लड़खड़ाने लगे और फिर एक दो कदम संभलने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. पंप पर मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने उन्हें तुरंत संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सौदान को मृत घोषित कर दिया.