Indore News: बदमाशों ने सबसे पहले घर का पावर सप्लाई बंद किया, ताकि न कैमरे देख सकें, न कोई पड़ोसी चौंक सके. अंधेरे का परदा डालते ही उन्होंने सीधे ऑफिस का रुख किया. इसके बाद दराज़ें तोड़ीं, पिर लॉकर खंगाले, पर हैरानी की बात ये रही कि ये मोबाइल फोन और कीमती सामान तक को छुआ तक नहीं. सवाल उठता है, क्या वे चोरी करने आए थे या किसी और मकसद से ? #congress #jitupatwari #madhyapradeshnews