मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक खास यूरेशियन ग्रुप की बैठक (Eurasian Group Meeting) की वजह से मेघदूत चौपाटी (Meghdoot Chopati) हटाई गई थी. चौपाटी हटाते समय आश्वासन दिया गया था कि यह कार्रवाई अस्थाई है और कार्यक्रम के बाद यहाँ वापस चौपाटी शुरू करने की बात कही थी. अब इसे दोबारा खोलने की बात पर प्रशासन छोटे व्यापारियों के साथ जोर जबरदस्ती कर रही है और चौपाटी खोलने की अनुमति नहीं दे रही है. ऐसे में इन छोटे दुकानदारों के जीवन बसर पर खतरा मंडरा रहा है.