इंदौर (Indore) के नयापुरा में रिक्शा खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. mजिसमें दो लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें मारपीट नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.