Indore Girl Missing Shraddha Tiwari: हाथों में हाथ डाले श्रद्धा और करणदीप की शादी का Video Viral

  • 5:07
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Indore Girl Missing Shraddha Tiwari Case: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी 7 दिनों से लापता थी, परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए थे. 7 दिन बाद वह जब एमआईजी थाने पहुंची तो सब लोग चौंक गए. इस बार श्रद्धा अकेली नहीं थी, बल्कि वह करणवीर के साथ पहुंची थी, जिसने महेश्वर में शादी कर ली थी. अब श्रद्धा तिवारी के कई वीडियो सामने आए हैं. एक में वह कह रही है कि अगर कोई उन्हें परेशान करता है तो वह सुसाइड कर लेगी. इसके अलावा करणवीर एक वीडियो में थाने में बैठकर श्रद्धा से शादी की सहमति दर्ज करवा रहा है. उधर श्रद्धा के पिता ने अपने सोशल मीडिया पर श्रद्धा की तस्वीर लगाते हुए अपनी बेटी से सारे संबंध खत्म करने की बात कही है. 

संबंधित वीडियो