Shillong Sonam Raghuvanshi Arrest: मेघालय के शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. इस मामले में सोनम ने अपने पति राजा के हत्या करवाने की बात भी SIT कबूल कर ली है. इस मामले में सोनम और बाकी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्या कुछ हो रहा है, लेटेस्ट अपेडट में जानिए #IndoreCoupleMissing #RajaRaghuwanshi #Sonam #MadhyaPradesh #CCTV #IndoreCouple