Indore Couple Missing : Honeymoon पर Shillong गए इंदौर के कपल कहां लापता, 4 दिनों से जंगलों में...

हनीमून पर शिलांग घूमने गए इंदौर के पति-पत्नी का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. देर रात तक शिलांग पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. वहीं इंदौर के दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के बैग शिलांग पुलिस को झाड़ियों के पास खाई में मिले है. गांव के लोग और विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य भी सर्चिंग टीम में शामिल किए गए हैं.

संबंधित वीडियो