इंदौर (Indore) में नाइट कल्चर बंद हो गया है. अब रात को मॉल (Malls) और दुकानें (Shops) नहीं खुलेंगे. नाइट लाइफ के चलते यहां अपराध बढ़ गए थे. इसी के मद्देनजर कलेक्टर आशीष सिंह ने पुराने आदेश को रद्द कर नया आदेश जारी कर दिया. प्रशासन के नए आदेश में कहा गया है कि इंदौर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर तक क्षेत्र में 24 घंटे विभिन्न संस्थाओं और व्यसायिक संस्थाओं को खुले रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया. दरअसल एमपी के सीएम मोहन यादव ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. जिसमें इंदौर के नाइट कल्चर पर भी चर्चा हुई. विधायकों ने सरकार से इस कल्चर को बंद करने की अपील की..इसके बाद सीएम ने नाइट कल्चर को बंद करने के निर्देश दे दिए.