Indigo Bomb Rumor Case: इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ाने वाले केस में रायपुर (Raipur) से बड़ा खुलासा हुआ है. नागपुर से कोलकाता (Nagpur Kolkata Indigo Flight) जा रही फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ाने वाला आरोपी जांच में आईबी का कर्मचारी मालूम हुआ है. डिप्टी सेंट्रेल एंटेलीजेंस के पद पर अनिमेष मंडल पदस्थ है. उनका 24 मई को मुंबई (Mumbai) से नागपुर तबादला हुआ था. उन्हें बम की झूठी सूचना देने के आरोप में 14 नम्बर को गिरफ्तार किया गया था.