The longest viaduct In Katni: भारतीय रेल का बहुप्रतीक्षित और ऐतिहासिक प्रोजेक्ट कटनी ग्रेड सेपरेटर की अप लाइन अब पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत निर्मित यह परियोजना भारतीय रेल का सबसे लंबा वायाडक्ट है, जो तकनीकी दृष्टि से अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण और अभूतपूर्व निर्माण माना जा रहा है. #katni #indianrailways #viaduct #madhyapradeshnews #mpnewslive #mplatestnews #hindinews