पहले वनडे में विंडीज़ की 5 विकेट से हार, ईशान किशन चमके

  • 1:55
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2023

West Indies vs India, 1st ODI: टेस्ट टीम में मेजबानों को 1-0 से धोने के बाद टीम रोहित मेजबान विंडीज के खिलाफ वीरवार से बारबडोस में शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए मिले बहुत ही आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए  भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब टेस्ट सीरीज से ही संघर्ष कर रहे शुभमन गिल (7) सस्ते में ही आउट हो गए, तो सूर्यकुमार यादव (19) और हार्दिक पांड्या (5) भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके, लेकिन एक छोर पर इशान किशन (52) ने मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया. और उनकी पारी ने आसान लक्ष्य को कहीं आसान बना दिया.

संबंधित वीडियो