Independence Day 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने स्वाधीनता दिवस (Independence Day) के मौके पर गरीब (Garib), युवा (Yuva), अन्नदाता (Anndata) और नारी (Nari) वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए राज्य के स्थापना दिवस एक नवंबर से चार मिशन शुरू करने का ऐलान किया है. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री (PM Modi) ने देश के विकास में चार वर्ग युवा, महिला, किसान और गरीबों को आधार स्तंभ के रूप में परिभाषित किया है. मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर चार मिशन- युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन, नारी सशक्तिकरण मिशन एक नवंबर से लागू करने जा रही है जो मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है.