MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ साल पहले एक महिला के शव के साथ कथित दुर्व्यवहार के खुलासे के बाद 25 वर्षीय एक पुरुष को बुधवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए टेक्निकल टीम को महिला के शव से छेड़छाड़ का वीडियो दिखा. उन्होंने प्रभारी बीएमओ को इसकर जानकारी दी. उसके बाद यह मामला कलेक्टर तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने एक समिति बनाकर जांच करने के आदेश दिए. घटनाक्रम से जुड़े चार वीडियो सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.