महासमुंद (Mahasamund) जिले के बागबाहरा में एक निजी स्कूल (Private School) प्रबंधन की लापरवाही के कारण 12वीं के 12 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा है. प्रतिभा पब्लिक स्कूल (Pratibha Public School) बागबाहरा में सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है. स्कूल के साइंस डिपार्टमेंट (Science Department) में गणित से 12 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) और इंग्लिश (कोर) विषय लिया था जिसकी परीक्षा होनी है. लेकिन इन सबके एडमिट कार्ड (Admit Card) में इंग्लिश (इलेक्टिव) लिखा हुआ है, जिससे इनकी परेशानी बढ़ गई है.