महाकाल मंदिर हादसा मामले में एक्शन, पद से हटाए गए प्रशासक संदीप सोनी

  • 7:33
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2024
Ujjain Mahakal Mandir: होली पर्व पर हुए अग्निकांड में 14 लोग जलकर घायल हुए हुए थे , मामले में पीएम (PM), राष्ट्रपति (President) सहित सीएम (CM) ने भी संज्ञान लिया. तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट आई तो पहली कार्रवाई हो गई. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक रहे संदीप सोनी (Sandip soni) को कलेक्टर ने हटाते हुए मृणाल मीणा को मंदिर प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौपा है.

संबंधित वीडियो