खरगोन (Khargone) जिले के सनावद तहसील का सीमांक स्तर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल अस्पताल (Pandit Deendayal Upadhyay Civil Hospital) डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं. वैसे तो अस्पताल में 11 डॉक्टरों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन सिविल अस्पताल में केवल तीन डॉक्टर ही तैनात हैं. अस्पताल में शिशु रोग ,हड्डी रोग, नेत्र रोग एमडी और सोनोग्राफी (Sonography) जैसे महत्वपूर्ण विभागों में डॉक्टर ही नहीं है. आज अस्पताल में तैनात तीनों ही डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे कोई कोर्ट की पेशी तो कोई खरगौन एमरजेंसी तो कोई मरचूरी में पीएम कर रहा है. और सिविल अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. देखिए सनावद से आशिक अली की रिपोर्ट.